चुनार मार्गदर्शन
श्री चरणाट (चुनार-चरणाद्रि)-
आपकी चोरासवीं बैठक चरणाट में एक रमणीक स्थान पर है ।
मार्ग-
उत्तर रेलवे के इलाहाबाद मुगलसराय लाइन पर मिर्जापुर जिले में चुनार स्टेशन है ।
स्टेशन से बैठक जी लगभग 2 किमी. की दूरी पर है । इलाहाबाद,मुगलसराय,बनारस मिर्जापुर और विघ्यांचल आदि से यहाँ के लिए नियमित बस सेवा उपलब्ध है । सड़क मार्ग से जुड़ा होन के कारण बैठक जी तक अपने निजी वाहन से भी पहुचा जा सकता है वाराणसी से बैठक जी की दूरी लगभग 40 किमी. एवं अडे़ल से चुनार की दूरी लगभग 125 किमी. है
यहाँ पर वैष्णवों के ठहरने एवं प्रसाद लेने की व्यवस्था उपलब्ध है । बेठक जी में गौशाला भी है ।
श्री महा प्रभू जी की बैठक जी (आचार्य कूप ),
डाक : चुनार
जिला : मिर्जापुर (उ.प्र.) – 231304
फोन: 05443-290342
मो. : 09334410984
संपर्क सूत्र |
|
अड़ैल बैठकजी | चरणाटधाम(चुनार) बैठकजी |
श्री ब्रजमोहन दास सोनावाला 9161999963 | श्री ब्रजमोहन दास रेशमवाला 9839062888 |
" श्याम दास गुजराती 9839145230 | " रमेश कुमार दिल्लीवाला 9453265889 |
" ब्रजरमण दास मोढ़ 9792052708 | " मुकुंद दास बिशम्भरी 9335724971 |
" अरुण पारीख 9839384825 | " अरुण पारीख 9839384825 |
" ब्रजभवनदास खंडवाला(बाबो भाई) 9161404040 | " राजेश कुमार अग्रवाल जीएन 9354966565 |
" मधुसूदन दास सोनावाला 9838004866 |
चरित्र-
यहाँ आपने भागवत् सप्ताह परायण किया । यहीं आपको वैरागी द्वारा श्री विठ्ठल नाथ प्रभु की प्राप्ती हुई तथा आपके द्वितिय पुत्र श्रीविठ्ठलनाथजी (गुंसाई जी) का प्रागट्य वि.सं. 1572 पौश कृष्ण नवमी को यहीं पर हुआ । कहते हैं उस समय महा अलौकिक रीति से यहाँ नन्द महोत्सव सम्पन्न हुआ था ।
गो. षष्ठ पीठाधिस्वर श्रीश्याममनोहरजी महाराज
अतिथि भवन